दो
महीने से भी अधिक समय तक चले
भारतीय आम चुनाव को देखने-समझने
के लिए दुनिया भर के 30
देशों
से 140
डेलिगेट्स
भारत आए थे...।
इन
लोगों ने अलग-अलग
राज्यों में जाकर चुनावी
प्रक्रिया को देखा और समझा
कि किस तरह से दुनिया के सबसे
बड़े लोकतंत्र में सफलतापूर्वक
चुनाव का संचालन किया जाता
है..।
2014 लोकसभा
चुनाव के दौरान भारतीय चुनाव
आयोग ने एक इलेक्शन विजिटर्स
प्रोग्राम चलाया जिसके
तहत दूसरे देशों के लोगों को
भारतीय चुनावी प्रक्रिया से
रुबरु होने का मौका मिला।नाम्बिया, नाइजिरिया, लेसेथो, मलेशिया, मारिशस, म्यान्मार, नेपाल, केन्या, मिस्र, सउदी अरब, इराक, ओमन आदि देशों से आए डेलिगेट्स ने देश के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया।
इन डेलिगेट्स को पहले अलग अलग समूहो में बांटा गया फिर प्रत्येक समूह को चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया। फिर उन लोगों को चुनाव क्षेत्रों के दौरे पर ले जाया गया। कर्नाटक, यूपी, बंगाल, हिमाचल और दिल्ली के दौरे पर जाकर इन लोगों ने चुनावी प्रक्रिया और चुनाव आयोग के कार्य प्रणाली का सूक्ष्मता से अध्ययन किया।
इस दौरान डेलिगेट्स चुनावी प्रक्रिया, इसमें तकनीक का प्रयोग और चुनाव आयोग की कार्य-प्रणाली से बहुत प्रभावित हुए..।
No comments:
Post a Comment