केन्द्र की सरकार किरने की चिंता मंत्रियों को बहुत सता रही है। पिछले दिनों बिहार के सांसदों
का एक समूह भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मसले
पर केन्द्रिय मंत्री जयराम रमेश से दिल्ली में मिला।
बैठक के बाद जब सांसदगण जयराम रमेश के साथ बातचीत करते बाहर आ रहे थे तो बिहार के
कुछ समाचार चैनलों के रिपोर्टर्स ने उनको घेर लिया। ऐसा कम देखा जाता है कि विपक्षी सदस्य
मंत्री के काम से संतुष्ट दिखें। लेकिन यहां तो मामला उल्टा था। कैमरे के सामने ही विपक्षी सांसद
ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश की तारिफों के पुल बांधने लगे।
तारीफ से भावुक हो जयराम ने भी आश्वासन दे दिया कि आपका काम होता रहेगा...और इसके आगे
यह भी जोड़ दिया कि 'बस सरकान ना गिराइए।' जाहिर है सरकार गिरने की चिंता आजकल
निंद नहीं होने दे रही है।
बहरहाल एक बार मंत्रीजी फिसले तो फिर विपक्षी सांसद लपक पड़े। दरभंगा से भाजपा के सांसद
किर्ती आजाद ने कहा अगर आपकी सरकार गिरेगी तो हम आपको अपने पास रख लेंगे। जाहिर
है जयराम रमेश के पास झेंपने के अलावे और कोइ उपाय नहीं बचा था। हाथ से मुंह ढ़कते
कैमरे के सामने से भागे जयराम।