Saturday, January 6, 2018

India's Favorite Web Series वेब सीरीज जिनसे टीवी को खतरा है

मनोरंजन के लिए टीवी की दुनिया से इतर एक दुनिया है, इंटरनेट की दुनिया। और यह दुनिया, टीवी से कहीं अधिक मनोरंजक और व्यापक है। व्यापक तो इस हद तक है कि टीवी अब वेब में समाता जा रहा है। सिर्फ इंटरनेट के लिए तैयार हो रहे कंटेंट, टीवी के कंटेट से कहीं भी कम नहीं होता। कम क्या और बेहतर होते। वेब कंटेट या इंटरनेट के लिए बन रहे, सीरीयल्स, यानि वेब सीरीज के लिए काम कर रहे लोगों का कहना है कि, वेब कंटेंट में कलाकारों को काफी आजादी होती है जिससे यह और अधिक मजेदार होता है।

भारतीय दर्शकों में भी अब वेब सीरीज को काफी व्यूअरशिप मिल रही है। कई वेब सीरीज तो ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ यूट्यूब पर अब तक करोड़ व्यू तकक मिल चुका है। इसके अतिरिक्त, ऐप और एक्सक्लूसिव वेबसाइट के जो दर्शक हैं सो अलग।

आज मैं आपको बताने जा रहा हूं, कि भारत में कौन से 5 वेब सीरीज सबसे हिट, यानि कि मेरे फेवरेट्स हैं....


  1. Permanent Roommates परमानेंट रूममेट्स: यह कहानी है, लॉन्ग रिलेशनशीप में रह रहे एक कपल्स की। आधुनिक लाइफस्टाइल से जुड़ी इस कहानी को प्रस्तुत करने का अंदाज और कलाकारों की एक्टिंग इतनी दमदार है कि, लोगों ने रातों-रात इसमें काम करने वाले लोग स्टार हो गए। इसके बारे में ज्यादा लिखना फिजुल है। आप बस देखिए और मजे लीजिए...। इसके एक-एक एपिसोड्स को यूट्यूब पर 80 से 90 लाख व्यूस मिल चुके हैं।
  2. TVF Pitchers : 2015 में शुरू हुए इस वेब सीरीज के पहले सीजन के पहले एपिसोड्स को यू-ट्यूब पर80 लाख लोगों ने अभी तक देखा है। कॉरपोरेट लाइफ की कशमकश को मजाकिया अंदाज में प्रस्तुत इस सीरीज को लोगों ने हाथों हाथ लिया। IMDB के टॉप 250 वेबसीरीज में इसका भी नाम है।
  3. Tripling: वैवाहिक जीवन की उथल-पुथल, डिवोर्स और नौकरी छूटने जैसे समस्याओं को छूती है यह वेबसीरीज। तीन भाई-बहन एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं और बहुत मजेदार कहानी बनती है।
  4. Man’s World: ऐसा होता तो कैसा होता। ऐसा यानि कि अगर महिलाओं की भूमिका में पुरुष आ जाएं तो क्या मजेदार कहानी बने। और यही कहानी है Man’s World की।
  5. Official Chukyagiri : सरकारी नौकरी का जमाना चला गया तो ऑफिस-ऑफिस का नेचर भी बदल गया। ज्यादा जानना है तो यूट्यूब पर देखिए Official Chukyagiri। ध्यान रखिए ये चूकियागिरी है, चूतियागिरी नहीं। 

No comments:

Post a Comment