Friday, October 20, 2017

भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट ने अमेजन को पछाड़ा

दशहरा से लेकर दिवाली तक का समय भारतीय बाजार में खरीदारी का होता है। इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं। पारंपरिक बाजार में आमतौर पर इस अवधि में कीमतें, चाहे कपड़े हों या खिलौने, काफी बढ़ जाती है। इस मौके का फायदा उठाने के लिए आधुनिक ऑनलाईन बाजार जैसे कि अमेजन, फ्लिपकार्ट दामों में कटौति कर उपभोक्ताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं।

यूं तो कई सारी कंपनिया ऑनलाईन बाजार की ओर बढ़ रही हैं लेकिन भारत में कंपटिशन की बात करें तो अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील मुख्य हैं। स्नैपडील धीरे-धीरे लड़ाई में पिछड़ता नजर आ राह है। इसका फायदा उठाने के लिए अमेजन-फ्लिपकार्ट जमकर पसीना बहा रहे हैं।

2017 के फेस्टीवल सीजन में फ्लिपकार्ट फिर से लीडिंग पोजिसन में आ गई है। दशहरे से लेकर दिवाली तक के सेल में फ्लिपकार्ट नें अमेजन को जबरदस्त पटकनी दी है। वर्ष 2016 में भी फिल्पकार्ट आगे रहा था। इस साल ऑनलाईन सेल में फ्लिपकार्ट का हिस्सा 58 प्रतिशत रहा जबकि अमेजिन सिर्फ 26 फीसदी हिस्सेदारी ले पाया।