Wednesday, May 7, 2014

पाकिस्तान में बढ़ा पोलियो का मामला


पाकिस्तान में बढ़ते पोलियो के मामले को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में पाकिस्तान पर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि पोलियो का प्रसार एक अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य समस्या है और इसके दूसरे देशों में भी फैलने का खतरा है...


विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र संघ का एक अंग, ने इस दिशा में एक कड़े दिशा -निर्देश भी जारी किए हैं... जिसके तहत पाकिस्तान से बाहर यात्रा कर रहे पाकिस्तानियों को एक ख़ास पोलियो वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा....

पाकिस्तान का पड़ोसी होने के नाते भारत को भी इस दिशा में कुछ कड़ा कदम उठान होगा... और कड़ाई से उनका पालन भी करवाना होगा... पाकिस्तान में पोलियो के बढ़ते मामले को देखते हुए इसी साल पोलियो मुक्त देश का तमगा पाए भारत के लिए भी खतरा बढ़ जाता है..

पाकिस्तान के अलावे, डब्ल्यूएचओ ने, इसी तरह के दिशा-निर्देश दो और देशों सिरिया और कैमरुन के लिए भी जारी किए हैं...। इन देशों में पहले पोलियो को जड़ से मिटा दिया गया था... लेकिन हाल ही में पता चला है कि इन देशों से पोलियो की बीमारी दूसरे देशों में भी फैल रही है । पाकिस्तान की गिनती ऐसे तीन देशों में होती है जहां पोलियो की बीमारी अब भी कायम है..। दो अन्य देश हैं.... नाईजीरिया और अफगानिस्तान ...

अपनी हाल की घोषणा में डब्ल्यूएचओ ने एशिया और अफ्रिका में पोलियो फैलने की घटना को असामान्य हालात बताया है कहा है कि हालात से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का समन्वित प्रतिक्रिया की आवश्यकता है...

No comments:

Post a Comment